डिंपल यादव पर घटिया बयान देने वाले साजिद रशीदी मौलाना को सपा नेताओं ने स्टूडियो में धो डाला ,LIVE पिटाई का वीडियो वायरल

Sajid Rashidi Maulana, who made a derogatory remark on Dimple Yadav, was thrashed by SP leaders in the studio, live video of the beating goes viral

Partap Singh Nagar
4 Min Read

 

Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की मंगलवार को नोएडा स्थित एक समाचार चैनल के स्टूडियो में पिटाई हो गई। आरोप है कि सपा के युवा नेताओं ने इंटरव्यू के दौरान मौलाना पर हमला कर दिया और उन्हें थप्पड़ मारे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

जानकारी के अनुसार, मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा के एक प्रमुख निजी न्यूज चैनल ने डिंपल यादव पर दिए गए उनके विवादित बयान पर चर्चा के लिए बतौर मेहमान आमंत्रित किया था। चैनल के गेस्ट कोऑर्डिनेटर द्वारा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान ही सपा के कुछ नेता और कार्यकर्ता स्टूडियो में घुस आए और उन्होंने मौलाना रशीदी पर हमला कर दिया। आरोप है कि सपा युवा नेता मोहित नागर, कुलदीप भाटी और श्याम सिंह भाटी प्रदेश सचिव अधिवक्ता ने मंच पर पहुंचकर मौलाना को अचानक थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इस दौरान समाजवादी समर्थक और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुमित नागर बंबावड भी वहां मौजूद थे। वीडियो में एक युवक को मौलाना रशीदी को थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है, जिसके बाद स्टूडियो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद हाल ही में सपा सांसद डिंपल यादव के साड़ी पहनकर एक मस्जिद जाने की घटना से शुरू हुआ था। इस पर टिप्पणी करते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने उनके खिलाफ अशोभनीय और भद्दी बातें कही थीं। उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हुई थी और इसे महिलाओं का अपमान बताया गया था।

इस बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया था। लखनऊ के हजरतगंज थाने में मौलाना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और महिला का अपमान करने के आरोप में तहरीर भी दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसी गुस्से के परिणामस्वरूप नोएडा के न्यूज रूम में यह हमला हुआ। फिलहाल, इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा। 

Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। Follow the Bharatiya Talk News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *