Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वीएस ने बुधवार को बिरौंडी गांव का औचक दौरा किया, जहां सफाई व्यवस्था की बदहाली देखकर उन्होंने मौके पर ही कड़े फैसले लिए। गांव में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और कूड़ा न उठने की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने न केवल जिम्मेदार ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया, बल्कि प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने पाया कि सफाई का काम देख रही फर्म मेसर्स विमलराज अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है। इस घोर लापरवाही के लिए उन्होंने फर्म पर तत्काल 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही, फर्म को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल एक की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स सोसायटी की मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से लगाए गए क्योस्क व दुकानों को सील कर दिया @OfficialGNIDA #GreaterNoida pic.twitter.com/ve5Qoqtatw
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 25, 2025
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने इस मामले में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की। उन्होंने सफाई व्यवस्था की निगरानी में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रबंधक/सहायक प्रबंधक और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके अलावा, प्रबंधक/सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
उन्होंने सभी ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्राधिकरण का सहयोग करें और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें।