Greater Noida,Dankaur / भारतीय टॉक न्यूज़: बिलासपुर कस्बे से दो दिनों से लापता एक पशु व्यापारी का शव बृहस्पतिवार को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास स्थित जंगल में लहूलुहान अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोहम्मद कुरैशी (50) के रूप में हुई है। व्यापारी की गर्दन और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं। शव के नजदीक ही झाड़ियों में छिपाकर रखी गई उनकी बाइक और कपड़े भी बरामद हुए हैं। इस हत्याकांड की खबर फैलते ही दनकौर में भारी संख्या में लोग जमा हो गए और बिलासपुर के व्यापारियों ने आक्रोश में बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक लाख रुपये लेकर घर से निकले थे
मृतक के भाई यूसुफ ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई मोहम्मद कुरैशी पशु व्यापार का काम करते थे। मंगलवार दोपहर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पशु खरीदने के लिए फोन करके बुलाया था। इसके बाद मोहम्मद कुरैशी एक लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से घर से निकले थे। जब वह शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला।
देर रात तक कोई सुराग न मिलने पर चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और बुधवार को दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बृहस्पतिवार दोपहर को तलाशी के दौरान परिवार के लोग नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पीछे सुनसान जंगल में पहुंचे, जहां झाड़ियों में उन्हें मोहम्मद कुरैशी का शव मिला।
हाथापाई और लूटपाट की भी आशंका
शव से लगभग 10 मीटर की दूरी पर ही मृतक की बाइक, कपड़े और जूते पड़े मिले। परिजनों ने सीने में गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। घटनास्थल के हालात देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले मोहम्मद कुरैशी ने आरोपियों से बचने के लिए संघर्ष भी किया था। उनके पास से एक लाख रुपये भी गायब हैं, जिससे लूट के इरादे से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
पशु खरीदने को लेकर हुआ था पुराना विवाद
मृतक के भाई यूसुफ ने आरोप लगाया है कि लगभग दो महीने पहले इकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र के अटाई गांव निवासी विनीत से उनके भाई का पशु खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि विनीत ने ही पशु खरीदने के बहाने मोहम्मद कुरैशी को बुलाया और अपने तीन अन्य साथियों- बबली, जय और रमेश के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दनकौर थाना पुलिस ने यूसुफ की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि “पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सटीक कारणों का पता चल पाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”