जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ओर डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की इस्लाम विरोधी टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज ने सहारनपुर के शेखपुरा में पुलिस पर पथराव कर दिया जिसकी वजह से की पुलिसकर्मी घायल हो गए
Sharanpur News : दरअसल यह बयान मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिया गया था जिससे मुस्लिम समाज के धार्मिक भावनाए आहात हो गई जिसका विरोध उन्होंने सड़कों पर उतर कर किया रविवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गाव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया । वहा थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया जिसके बाद मामला शांत होगया था ।
लेकिन कुछ देर बाद बेलगाम , युवाओं की भीड़ नारेबाजी करती हुई शेखपुरा चौंकी का घेराव करने के लिए जाने लगी । भीड़ सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ गई और नारेबाजी करने लागि जिसके बाद पुलिस ने उनको समझाने की कोशिश की मगर उन्होंने नारेबाजी जारी रखी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ।
फिर गुस्साई भीड़ ने पथरबाजी शुरू करदी जिसमे की पॉलिकेकर्मी घायल हो गए । जिसके बाद पुलिस ने 40 लोगों पर केस दर्ज किया ओर 12 लोगों को हिरासत में लिया पुलिस फोर्स गाव में तैनात है।
सवाल
- क्या जरूरत है किसी के धर्म पर अनाप शनाप टिप्पणी करने की जब आपको इस्लाम का ज्ञान नहीं तो क्यों अपने शब्दों से देश की फिजाओ में जहर घोलते हो ?
- क्या जरूरत थी भीड़ को नारेबाजी करने की जब पुलिस ने ज्ञापन ले लिया था?
- आखिर कब हम समझ पाएंगे की इन कट्टरपंथियों का काम इसी नफरत से चलता है ओर हम उनके चंगुल में फंस जाते है ।
अब क्या होना चाहिए
सबसे पहले तो इन नफरती लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो महज जहर घोलने के अलावा कुछ नहीं करते , और तमाम उन लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो कानून को हाथ में लेना खेल मानते है । कारवाही दोनों तरफ बिना किसी भेदभाव के होनी चाहिए ।