Sharanpur :यति नरसिंहानंद के इस्लाम के खिलाफ दिए बयान से बवाल, पुलिसकर्मी चोटिल , 40 पर केस 12 पकड़े

सहारनपुर में उग्र हुई भीड़।

Chirag Rathi - Content writer
2 Min Read

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ओर डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की इस्लाम विरोधी टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज ने सहारनपुर के शेखपुरा में पुलिस पर पथराव कर दिया जिसकी वजह से की पुलिसकर्मी घायल हो गए

Sharanpur  News : दरअसल यह बयान मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिया गया था जिससे मुस्लिम समाज के धार्मिक भावनाए आहात हो गई जिसका विरोध उन्होंने सड़कों पर उतर कर किया रविवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गाव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया । वहा थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया जिसके बाद मामला शांत होगया था ।

लेकिन कुछ देर बाद बेलगाम , युवाओं की भीड़ नारेबाजी करती हुई शेखपुरा चौंकी का घेराव करने के लिए जाने लगी । भीड़ सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ गई और नारेबाजी करने लागि जिसके बाद पुलिस ने उनको समझाने की कोशिश की मगर उन्होंने नारेबाजी जारी रखी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ।

फिर गुस्साई भीड़ ने पथरबाजी शुरू करदी जिसमे की पॉलिकेकर्मी घायल हो गए । जिसके बाद पुलिस ने 40 लोगों पर केस दर्ज किया ओर 12 लोगों को हिरासत में लिया  पुलिस फोर्स गाव में तैनात है।

 सवाल

  • क्या जरूरत है किसी के धर्म पर अनाप शनाप  टिप्पणी करने की  जब आपको इस्लाम का ज्ञान नहीं तो क्यों अपने शब्दों से देश की फिजाओ में जहर घोलते हो ?
  • क्या जरूरत थी भीड़ को नारेबाजी करने की जब पुलिस ने ज्ञापन ले लिया था?
  • आखिर कब हम समझ पाएंगे की इन कट्टरपंथियों का काम इसी नफरत से चलता है ओर हम उनके चंगुल में फंस जाते है ।

अब क्या होना चाहिए

सबसे पहले तो इन नफरती लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो महज जहर घोलने के अलावा कुछ नहीं करते , और तमाम उन लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो कानून को हाथ में लेना खेल मानते है । कारवाही दोनों तरफ बिना किसी भेदभाव के होनी चाहिए ।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version