चार जून का इंतजार सभी को है लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने वालो के लिए ये दिन और भी खास हो जाता है क्योंकि चुनाव के नतीजों पर ही बाजार की चाल निर्भर करती है।
शेयर बाजार में हलचल तेज
शुक्रवार को निफ्टी 22530 के स्तर पर बंद हुआ है बाजार में कई दिन से गिरावट जारी थी जो शुक्रवार को जाकर थमी।
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगो के दिल की धड़कन 4 जून के नजदीक आते ही तेज हो गई है
एक्सपर्ट का मानना है कि इस दिन शेयर बाजार अपना नया सार्वकालिक उच्च स्तर भी बना सकता है।
दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट यह भी कह रहे है कि अगर बाजार को चुनाव का नतीजा पसंद नही आया तो इसमें भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
CNBC के एंकर अनुज सिंघल का कहना है कि अगर बीजेपी 320 से अधिक सीटे जीत जाती है तो बाजार 23500 के स्तर को छू सकता है और अगर बीजेपी की सीटे 300 से कम रहती है तो बाजार 22 हजार और 22700 के बीच ही रहेगा।
सरकार बदली तो आ सकती है भारी गिरावट :
अनुज सिंघल ने यह भी कहा की अगर बीजेपी की सीटे बहुमत से कम रहती है तो बाजार नीचे की तरफ गिरेगा लेकिन इसका नंबर क्या होगा ये उन्होंने बताने से अभी माना कर दिया।
अनुज सिंघल की वीडियो का लिंक – https://www.instagram.com/reel/C7lCcpUis-l/?igsh=MzNrbHRic3BlczM1