ग्रेटर नोएडा के एवरग्रीन स्‍वीट्स में मिली बदबूदार मिठाई: ग्राहकों की नाराजगी का मामला

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा के एवरग्रीन स्‍वीट्स में मिली बदबूदार मिठाई: ग्राहकों की नाराजगी का मामला

 

Greater Noida News : एवरग्रीन स्‍वीट्स से खरीदी गई काजू कतली ने करवाचौथ के मौके पर एक खरीदार को नाराज कर दिया। अल्‍फा दो सेक्‍टर में स्थित इस दुकान से खरीदी गई मिठाई में बदबू और खट्टापन पाया गया, जिससे खरीदार का गुस्सा बढ़ गया।

खरीदार की प्रतिक्रिया

जब खरीदार ने मिठाई का डिब्‍बा खोला, तो उसमें से बदबू आने लगी। इस स्थिति को देखकर उन्होंने तुरंत दुकान पर जाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। दुकानदार ने उनकी नाराजगी को देखते हुए मिठाई वापस ले ली और इसके बदले दूसरी मिठाई दी।

स्वास्थ्य पर खतरा

हरिओम शर्मा, जो अल्‍फा दो सेक्‍टर में रहते हैं, ने बताया कि उन्‍हें खुशी है कि उनके परिवार के किसी सदस्‍य ने उस मिठाई को नहीं खाया। यदि कोई मिठाई खा लेता, तो वह बीमार भी पड़ सकता था। यह स्थिति गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती थी।

दुकानदार की सफ़ाई

एवरग्रीन स्‍वीट्स के मालिक सत्‍य प्रकाश ने कहा कि यह संभव है कि मिठाई पुरानी बची हो। उन्‍होंने आश्वासन दिया कि आगे से किसी ग्राहक के साथ ऐसा न हो, इसके लिए वे विशेष ध्‍यान रखेंगे।

फूड विभाग की कार्रवाई

फूड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीडि़त ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि दुकानदारों को लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर से मिठाई की गुणवत्ता और ग्राहकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *