Greater Noida West / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा वेस्ट के एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास एक ऊंट को बांधकर उसका मालिक लगभग 10 दिनों से लापता हो गया है। आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोगों ने ऊंट को बंधा हुआ देखा और उसकी दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जताई। लोगों ने ऊंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसे बचाने की गुहार लगाई। इस मैसेज को देखकर पुलिस और पशु प्रेमी भी सक्रिय हो गए हैं।
ये ऊंट पिछले 5 दिनों से ग्रेटर नोएडा के ऐस एस्पायर सोसाइटी के पीछे बंधा पड़ा हुआ है भूखे प्यासे
(Amrapali Adarsh society premises,Tech zone 4,Greater Noida West)@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/7EKBMJsiEV
— Bharatiya Talk (भारतीय टॉक न्यूज़) (@BTalknews) February 21, 2025
10 दिनों से नहीं मिला चारा, ऊंट की हालत गंभीर
सोसायटी के लोगों ने बताया कि ऊंट को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 इलाके में आम्रपाली आदर्श सोसायटी के पास बांधा गया है। ऊंट लगभग 10 दिनों से वहीं पर बंधा हुआ है और उसे चारा देने वाला कोई नहीं आया है। इस वजह से ऊंट की हालत धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो ऊंट की मौत भी हो सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऊंट की वीडियो
सोसायटी के लोगों ने ऊंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसे बचाने की अपील की। इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने पुलिस और पशु कल्याण संगठनों से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस और पशु प्रेमी ऊंट को बचाने के लिए जल्द ही कार्रवाई करने वाले हैं।
पुलिस और पशु प्रेमी हुए सक्रिय
ऊंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और पशु प्रेमी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने ऊंट को बंधन से मुक्त कराने के लिए टीम भेजी है। साथ ही, ऊंट के मालिक की तलाश भी की जा रही है। पशु कल्याण संगठनों ने ऊंट की देखभाल करने और उसे चारा उपलब्ध कराने का भी वादा किया है।