Greater Noida: एटीएस पायस सोसाइटी में साउथ कोरियन नागरिक की हत्या, शराब के नशे में प्रेमिका ने चाकू से गोदा; लिव-इन में रह रहा था जोड़ा

Greater Noida Murder News: सेक्टर-150 की एटीएस सोसाइटी में दक्षिण कोरियाई नागरिक डक ही लू की हत्या। मणिपुर निवासी महिला मित्र गिरफ्तार। शराब के नशे में विवाद के बाद चाकू से किया हमला।

Bharatiya Talk
3 Min Read
Greater Noida: एटीएस पायस सोसाइटी में साउथ कोरियन नागरिक की हत्या, शराब के नशे में प्रेमिका ने चाकू से गोदा; लिव-इन में रह रहा था जोड़ा

ग्रेटर नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा का पॉश इलाका सेक्टर-150 शनिवार देर रात उस समय दहल गया, जब एटीएस पायस हाइडवेज (ATS Pious Hideaways) सोसाइटी के एक फ्लैट में मर्डर की खबर आई। यहाँ रहने वाले दक्षिण कोरियाई नागरिक डक ही लू की उनकी महिला मित्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शराब, झगड़ा और फिर खूनी अंत

पुलिस के अनुसार, मृतक डक ही लू मूल रूप से साउथ कोरिया के चेओंगजू शहर के निवासी थे और यहाँ एक कोरियन कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे। वे मणिपुर की रहने वाली लुनजेएना पमाई के साथ लंबे समय से लिव-इन (सहमति संबंध) में रह रहे थे। शनिवार रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि लुनजेएना ने चाकू उठाकर डक ही लू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

खुद अस्पताल लेकर पहुंची आरोपी प्रेमिका

हैरानी की बात यह रही कि हमले के बाद लहूलुहान डक ही लू को आरोपी महिला खुद एंबुलेंस बुलाकर कासना स्थित जिम्स (GIMS) अस्पताल ले गई। हालांकि, तब तक उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहले कासना पुलिस और फिर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सोसाइटी के लोगों ने बयां की हकीकत

जांच के दौरान सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस जोड़े के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोपी युवती और मृतक की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी, जिसके बाद वे रिलेशनशिप में आ गए थे। वारदात वाली रात भी फ्लैट से लड़ने-झगड़ने की आवाजें आ रही थीं।

दूतावास को दी गई सूचना

एसीपी हेमंत उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दक्षिण कोरियाई दूतावास को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नॉलेज पार्क थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: [ Greater Noida: नए साल की पार्टी के दौरान बड़ा हादसा, 15वीं मंजिल से गिरकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत; बिहार से आया था युवक] 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *