सिरसा और खेड़ा चौगानपुर के लीजबैक मामलों पर तेज़ी से सुनवाई, किसानों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद

Speedy hearing on leaseback cases of Sirsa and Kheda Chauganpur, farmers hope to get relief soon

Partap Singh Nagar
1 Min Read
सिरसा और खेड़ा चौगानपुर के लीजबैक मामलों पर तेज़ी से सुनवाई, किसानों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की लंबित लीजबैक समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाने में जुटा हुआ है। शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने सिरसा गांव के 27 और खेड़ा चौगानपुर के 29 लीजबैक मामलों पर सुनवाई की। यह सुनवाई आबादी व्यवस्थापन समिति के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य है किसानों को जल्द न्याय दिलाना।

इस दौरान ओएसडी गुंजा सिंह, अभिषेक पाठक, गिरीश कुमार झा और जितेंद्र गौतम ने मौजूद किसानों से दस्तावेज और साक्ष्य एकत्र किए। भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया 24 मार्च से नियमित रूप से चलाई जा रही है और तय शेड्यूल के अनुसार मामले निस्तारित किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण का साफ़ उद्देश्य है कि सभी लीजबैक प्रकरणों को जल्द से जल्द हल किया जाए, जिससे प्रभावित किसानों को राहत मिल सके और भूमि उपयोग से जुड़ी अनिश्चितताओं का समाधान हो।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *