Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: स्वच्छता को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब सख्त तेवर में नजर आ रहा है। शहर में कूड़े के अनुचित निस्तारण और खुले में फेंकने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्राधिकरण ने जिम्मेदार लोगों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है।
हालिया कार्रवाई में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर अल्फा-2 स्थित शत्यम प्लाजा टू पर 21,000 रुपये का जुर्माना ठोका है। आरोप है कि शत्यम प्लाजा में कूड़े के निस्तारण को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही थी। इसके अलावा, ग्रीन बेल्ट, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वाले कई स्थानीय लोगों पर 1,000-1,000 रुपये की पेनल्टी भी लगाई गई है।
प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर अल्फा टू का दौरा किया, जहां निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। खासतौर पर शत्यम प्लाजा में कूड़े का ढेर बिना निस्तारण के जमा पाया गया, जिसके चलते कड़ा कदम उठाया गया।
वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों और नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़े का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
प्राधिकरण द्वारा यह सख्त रुख स्वच्छता अभियान को मजबूती देने के लिए अपनाया गया है। आने वाले दिनों में और अधिक क्षेत्रों में निरीक्षण किया जाएगा और नियमों की अनदेखी पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।