Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, गैर-प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब, हथियार और एक वाहन भी बरामद किया है।
सर्विलांस और सीडीटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी
सूरजपुर पुलिस की सर्विलांस टीम और सीडीटी टीम को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने डेल्टा-3, ओ ब्लॉक सर्विस रोड पर घेराबंदी कर तीनों तस्करों को धर दबोचा।
बरामदगी में गांजा, अवैध शराब, हथियार और वाहन शामिल
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, गैर-प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, घटना में इस्तेमाल की गई एक बिना नंबर प्लेट वाली बलेनो कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
लम्बे समय से कर रहे थे तस्करी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी काफी दिनों से अवैध शराब और गांजे की तस्करी में लिप्त थे। सूरजपुर थाना पुलिस को इस बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने यह सफल कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन पुत्र सतपाल, नीतीश सिंह सैंगर पुत्र विश्राम सिंह, और सौरभ पुत्र देवेन्द्र के रूप में की है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और तस्करी के अन्य स्रोतों के बारे में जानकारी जुटा रही है।