सूरजपुर: ICD दादरी के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, गर्दन पर चोट के निशान से हत्या की आशंका

Surajpur: Unidentified body found in bushes near ICD Dadri, injury marks on neck suggest murder

Bharatiya Talk
2 Min Read
सूरजपुर: ICD दादरी के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, गर्दन पर चोट के निशान से हत्या की आशंका

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ICD दादरी के पास स्थित एक प्लांट की झाड़ियों में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ। मृतक की उम्र करीब 33 वर्ष बताई जा रही है और उसकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (03.11.2025) को पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि ICD दादरी के पास वाली सड़क पर एक प्लांट की झाड़ियों में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि शव एक पुरुष का है, जिसकी उम्र लगभग 33 वर्ष है। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं, जो प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।

पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सूरजपुर थाना पुलिस ने मृतक की पहचान करने और इस घटना में शामिल अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *