प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास’: गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

Talents create history': Gurjar Mahasabha honoured 461 meritorious students in Shukratal

Partap Singh Nagar
3 Min Read
प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

 

Muzaffarnagar News / BT News ( भारतीय टॉक न्यूज़) : “प्रतिभाएं प्रोत्साहित होकर इतिहास रचती हैं,” राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र सिंह गुर्जर के इन शब्दों ने शुक्रताल की पावन भूमि पर आयोजित भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह को एक नई दिशा दी। हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी 20 जून 2025 को राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 461 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए अलंकृत किया गया।

प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

भव्य आयोजन और प्रतिभाओं का अलंकरण

पवित्र शुक्रताल स्थित गुर्जर धर्मशाला में आयोजित यह कार्यक्रम प्रतिभा और उत्साह का संगम था। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 461 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेधावियों के साथ उनके अभिभावक और समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत सकारात्मक और प्रेरणा से भरा हुआ था।

 प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने की, जबकि इसका सफल संचालन श्री प्रवीण सिंह (प्रिंसिपल) और चौधरी प्रमोद तंवर गुर्जर ने किया। कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्थापक श्रीमती अंजू गुर्जर (पत्नी श्री ऋतुराज गुर्जर) रहीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोनी के विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में ‘बंकरमैन’ के नाम से प्रसिद्ध सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. श्रीपाल नागर, उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की कप्तान कुमारी सोनिका नागर, साइबर सुरक्षा सलाहकार श्री सुंदर सिंह खारी और चौधरी विनय कुमार गुर्जर शामिल थे, जिनकी उपस्थिति ने युवाओं में एक नया जोश भर दिया।

सामुदायिक सहयोग और भविष्य की कामना

यह कार्यक्रम सामुदायिक एकता और सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण था। भाजपा नेता जोगेन्द्र गुर्जर, जय करण गुर्जर, राजपाल सिंह प्रधान, और नरेश निवादा जैसे व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक श्री विजेंद्र सिंह तेजलहेड़ा, दुष्यंत खटाना, अर्जन सिंह ढाँसरी, आनंद पोसवाल, आदेश गुर्जर, निखिल गुर्जर, प्रवीण भाटी और महेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में, जिला अध्यक्ष चौधरी राहुल गुर्जर राणा, जिला प्रभारी चौधरी हरेंद्र सिंह गुर्जर तथा अन्य गणमान्य सदस्यों ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस परंपरा को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।

 प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

 प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

 प्रतिभाएं रचती हैं इतिहास': गुर्जर महासभा ने शुक्रताल में 461 मेधावियों को किया सम्मानित

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *