Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: अखिल भारतीय हिंदू महासभा (ABHM) ने संगठन को मजबूती देते हुए तरुण भाटी को गौतम बुद्ध नगर/नोएडा (उ.प्र. प्रके) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह मनोनयन पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट द्वारा जारी किया गया है।
राष्ट्र धर्म और गौ रक्षा के लिए करेंगे काम
मनोनयन पत्र के अनुसार, तरुण भाटी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा जारी किए गए पत्र में यह आशा व्यक्त की गई है कि तरुण भाटी का मनोनयन संगठन की गौ रक्षा एवं राष्ट्र धर्म की रक्षा और सेवा भावना के एक नए युग का आरंभ करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट ने विश्वास जताया कि समाज और हिंदू हितैषी की भावना के अनुरूप की जा रही पहल को तरुण भाटी का सान्निध्य और सहयोग अवश्य प्राप्त होगा।
संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने दी शुभकामनाएँ
मनोनयन पत्र में कहा गया है, “आपके मनोनयन से गौ रक्षा एवं राष्ट्र धर्म एवं रक्षा/सेवा भावना से संगठन को एक नई दिशा व ऊर्जा प्राप्त होगी।” महासभा ने तरुण भाटी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ यह पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि वे अपने दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।
यह मनोनयन पत्र दिनांक 07.12.25 को जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि सूचना के लिए जिलाधिकारी और जिला सूचना अधिकारी को भी भेजी गई है।

