ग्रेटर नोएडा में गुर्जरों के घर पर किरायेदार और सोसायटी प्रबंधन ने किया कब्जा : भेदभाव की काली हकीकत

Bharatiya Talk
3 Min Read
Tenants and society management took over the houses of Gujjars in Greater Noida: The dark reality of discrimination

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति ने घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. उसने किरायेदारों और सोसायटी प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यकर्ता रविवार को पीड़ित व्यक्ति के पक्ष में उतर आए हैं। पीड़ित कहते हैं कि वे गुर्जर होने के दौरान उत्पीड़ित हो रहे हैं। सोसायटी मैनेजमेंट और किरायेदार गुर्जर परिवार को यहां रहने नहीं देना चाहते।

जानिए पूरी बात।

पीड़ित यशपाल भाटी का परिवार इंजिनियरिंग पार्क सोसाइटी ओमेगा 1 में D-1 विला में रहता है। उसने अप्रेल- 2024 में मकान खरीदा था जिसकी उसके पास रजिस्ट्री है। विला के ग्राउंड फ्लोर पर सादाब जफर किरायेदार है। यशपाल का दावा है कि सादाब पिछले सात-आठ महीने से बिना एग्रीमेंट के अवैध रूप से क़ब्ज़ा किए हुए हैं वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। जिसकी बाबत कई बार उसको घर ख़ाली कराने के लिए लीगल नोटिस भी दिया जा चुका है उसके बावजूद घर ख़ाली नहीं किया जा रहा है सादाब और समाज व्यवस्था उन्हें यहां से भगाने पर मादा हैं। मैनेजमेंट ने उनसे कहा कि वह यहां किसी भी गुर्जर परिवार को रहने नहीं देगा। तब से उनका पूरा परिवार डर गया है और सहमा हुआ है।

प्राथना पत्र लिख कर मदद भी माँगी

सादाब जफर वव जोपा की झूठी शिकायत पर कल लगभग दोपहर 3 बजे मेरे घर पुलिस आई और अलय मेरे ऊपर घर खाली करने का दबाब बनाने लगी । मेरे ऊपर बहुत दबाब है इसलिए आप- फस्ट फ्लोर को खाली कर दो नहीं तो इसका अन्जाम बहुत बुरा होगा सादाब के साथ चितू त्यागी व संगीता मिश्रा व सोसायटी के कई अन्य लोग जुड़े हुए है उन लोगों से मिलकर मेरे फस्ट फ्लोर की बिजली व पानी काट दी है जिससे मेरा परिवार गर्मी मे भूख प्यास से तड़प रहा है।

VHP और भाकियू अंबावता करेगा

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ‘’फ़तहे नागर नें सीधा आरोप पुलिस पर लगाया है और पीड़ित यशपाल भाटी के समर्थन में आगे खड़े है जब तक न्याय नहीं होगा तब तक विश्व हिंदू परिषद यशपाल भाटी के साथ है ।’’

यशपाल भाटी के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यकर्ता रविवार को आंदोलन करेंगे। VHP कार्यकर्ता ने बताया कि मकान पर किरायेदार सादाब जफर ने अवैध कब्जा किया है। वह जिले में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी से परिचित है। यशपाल भाटी और उसके परिवार इसी कारण स्थानीय पुलिस और समाजिक व्यवस्था से परेशान हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!