जेवर के कानीगढ़ी गांव में दहशत: पति के सामने घर में घुसकर महिला के अपहरण का प्रयास, महिला को दांतों से काटा, मारपीट में 9 घायल 

Terror in Kanigarhi village of Jewar: Attempt to kidnap woman by entering the house in front of husband, woman bitten with teeth, 9 injured in assault

Partap Singh Nagar
2 Min Read
जेवर के कानीगढ़ी गांव में दहशत: पति के सामने घर में घुसकर महिला के अपहरण का प्रयास, महिला को दांतों से काटा, मारपीट में 9 घायल 

Greater Noida, Jewar News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : कोतवाली क्षेत्र के कानीगढ़ी गांव में बृहस्पतिवार, 28 अगस्त की रात को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने एक घर में जबरन घुसकर एक महिला को अगवा करने की कोशिश की . जब महिला और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें परिवार के नौ सदस्य घायल हो गए।

पीड़िता प्रियंका देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे हुई जब वह अपने पति अमरपाल सिंह के साथ घर पर थीं . तभी गांव के कुछ युवक, जो कथित तौर पर शराब के नशे में थे, लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए . उन्होंने प्रियंका के साथ गाली-गलौज की और उन्हें जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया।

शोर सुनकर जब उनके पति अमरपाल सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर फरसे से वार कर दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें कई जगहों पर दांतों से काटा . हंगामा बढ़ने पर परिवार के अन्य सदस्य—राजेंद्र, शीशपाल, दीपक, महेश, मनीष, गुड्डी, और जलसिंह—भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वे सभी घायल हो गए।

आरोप है कि आसपास के लोगों को इकट्ठा होता देख, आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए . पीड़िता ने तुरंत जेवर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पंकज, विनय, ब्रजेश, सागर, चंदर, कालू, और भुल्ला समेत सात नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद बढ़ा हुआ लगता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *