नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री का मुद्दा गरमाया, रैली पर लगी रोक, निवासी सड़कों पर उतरे

The issue of flat registration heated up in Noida, rally banned, residents took to the streets

3 Min Read
नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री का मुद्दा गरमाया, रैली पर लगी रोक, निवासी सड़कों पर उतरे


Noida News :
लंबे समय से इंतजार के बाद भी फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने के विरोध में आज सेक्टर-75 से सेक्टर-27 डीएम आवास तक 50 से अधिक सोसाइटी के निवासी रैली निकाल रहे हैं। एम्स गोल एवेन्यू के निवासी नवीन मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण को ज्ञापन देने के बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं। रैली विशेष तौर पर मालिकाना हक और रजिस्ट्री की मांग को लेकर आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक फ्लैट के खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं होती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पुलिस की कार्रवाई

वहीं, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने रजिस्ट्री को लेकर विरोध रैली निकालने वाले लोगों को सेक्टर-76 के पास रोक लिया है। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रैली को सेक्टर-76 के पास रोका गया है। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों से ज्ञापन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में बीएनएस की धारा 170 लगी है, इसलिए रैली रोका गया है।

फ्लैट खरीदारों का संघर्ष

बता दें कि नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर 50 से अधिक सोसाइटी के खरीदारों ने शनिवार को मैराथन मीटिंग की, जिसमें नोएडा की सोसाइटियों के समर्थन के साथ कार रैली निकालने का निर्णय लिया गया था। यह रैली सेक्टर-75 से डीएम आवास तक निकाली जानी थी, लेकिन पुलिस ने धारा 163 लागू होने की वजह से परमिशन नहीं दी।

  • कारण: फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने से निवासी परेशान
  • मार्ग: सेक्टर-75 से सेक्टर-27 डीएम आवास तक
  • मांग: मालिकाना हक और रजिस्ट्री
  • प्रतिभागी: 50 से अधिक सोसाइटियों के निवासी

नाराजगी और हंगामा

परमिशन न मिलने से नाराज फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर आकर हंगामा किया। इसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। फ्लैट खरीदारों का यह आंदोलन उनके अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनकी आवाज को उठाने का प्रयास कर रहा है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version