यमुना एक्सप्रेसवे पर पलक झपकते ही कारों से लैपटॉप-बैग चुराने वाला बदमाश जेवर पुलिस ने दबोचा, नोएडा से चुराई बाइक भी बरामद

The miscreant who used to steal laptops and bags from cars in a blink of an eye on Yamuna Expressway was caught by Jewar Police, the bike stolen from Noida was also recovered

Partap Singh Nagar
3 Min Read
यमुना एक्सप्रेसवे पर पलक झपकते ही कारों से लैपटॉप-बैग चुराने वाला बदमाश जेवर पुलिस ने दबोचा, नोएडा से चुराई बाइक भी बरामद

Jewar News/  भारतीय टॉक न्यूज़ : यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है। थाना जेवर पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर खड़ी कारों से लैपटॉप, बैग और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश दिल्ली का रहने वाला है और पलक झपकते ही वाहनों से सामान चोरी कर फरार हो जाता था, जिससे राहगीरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।

गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई

थाना जेवर के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस को बीती रात (संभवतः 22-23 अप्रैल 2025 की रात) एक गुप्त सूचना मिली थी कि यमुना एक्सप्रेसवे पर चोरी करने वाला एक बदमाश सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक संसार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी मदन मोहन गुर्जर, जो कि सुलतानपुरी, दिल्ली का निवासी है, को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का तरीका और निशाना

पुलिस पूछताछ में आरोपी मदन मोहन गुर्जर ने अपने अपराध करने के तरीके का खुलासा किया। उसने बताया कि वह यमुना एक्सप्रेसवे पर ऐसे वाहनों की तलाश में रहता था जो किसी कारणवश किनारे खड़े होते थे या जिनमें लोग थोड़ी देर के लिए रुकते थे। जैसे ही उसे मौका मिलता, वह बेहद सफाई और तेजी से (पलक झपकते ही) कार का दरवाजा खोलकर या शीशा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप, बैग और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था और मौके से फरार हो जाता था। वह मुख्य रूप से एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाता था।

बरामदगी और कबूलनामा

गिरफ्तार बदमाश मदन मोहन गुर्जर के कब्जे से पुलिस ने चोरी की कई वस्तुएं बरामद की हैं। इनमें एक व्यक्ति की कार से चोरी किया गया लैपटॉप, एक बैग और एक मोटरसाइकिल शामिल है। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल उसने नोएडा क्षेत्र से चुराई थी। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

अभियुक्त का विवरण

नाम: मदन मोहन गुर्जर

पता: सुलतानपुरी, दिल्ली

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!