छात्रों को गांजा बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीबीयू के पास था सक्रिय, छात्रों को करता था सप्लाई

The person who sold ganja to the students was caught by the police, he was active near GBU and used to supply to the students

Partap Singh Nagar
2 Min Read
छात्रों को गांजा बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीबीयू के पास था सक्रिय, छात्रों को करता था सप्लाई

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्राओं को गांजा सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आमीर की हुई गिरफ्तारी, पूछताछ में खुला राज

थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अरविंद वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक रामकिशन ने आमीर पुत्र जब्बार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) चौराहे के पास से धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा बेचता था। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

नोएडा पुलिस का नशे के खिलाफ जारी है अभियान

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना बीटा दो पुलिस ने भी बीती रात एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 पव्वा देशी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुंदन के रूप में हुई है। इसके अलावा, सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने भी नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 650 ग्राम गांजा के साथ राकेश यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!