Baghpat / भारतीय टॉक न्यूज़: साइबर ठगी से आहत एक होनहार छात्र की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार के 19 वर्षीय बेटे वंश पंवार ने 70 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उसका शव सोमवार को बूढ़पुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस को वंश के फोन में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें उसने ठगी की घटना और आत्महत्या करने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला?
बागपत के बली गांव निवासी और श्रीराम कॉलेज में बीए के छात्र वंश पंवार शनिवार दोपहर कॉलेज से घर लौटे और कुछ देर बाद अपना फोन घर पर ही छोड़कर कहीं चले गए। जब वह देर तक वापस नहीं आए, तो चिंतित परिवार वालों ने उनके फोन की जांच की। फोन में उन्हें वंश की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए।
रिकॉर्डिंग में वंश ने बताया कि उसके साथ 70 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई है, जिससे वह बहुत परेशान है। उसने कहा, “मेरे साथ 70 हजार की ठगी हो गई, अब मैं जीना नहीं चाहता।” यह सुनते ही परिवार ने तुरंत बागपत कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की जांच और आखिरी लोकेशन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज कुमार राय ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में वंश को देखा गया। उसकी आखिरी मोबाइल लोकेशन भी सहारनपुर के एक गुरुद्वारे के पास मिली, लेकिन वहां उसका कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार दोपहर पुलिस को बूढ़पुर रेलवे हॉल्ट के पास ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले कार्ड के आधार पर शव की पहचान वंश पंवार के रूप में हुई। पुलिस का अनुमान है कि उसने सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।
जिस खाते में गए रुपये, उसे फ्रीज कराया गया
साइबर ठगी की जांच में पुलिस ने पाया कि वंश के खाते से पेटीएम के जरिए एक बैंक खाते में 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है और खाताधारक की तलाश में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों ने वंश को किस तरह अपने जाल में फंसाया।
अधिवक्ताओं में रोष, कामकाज ठप
विशेष लोक अभियोजक के बेटे के साथ हुई इस दुखद घटना के बाद स्थानीय अधिवक्ताओं में भारी रोष है। जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल की घोषणा कर दी, जिसके चलते कचहरी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा और वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा।
एसपी सूरज कुमार राय ने आश्वासन दिया है कि साइबर ठगी की इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।