Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात एक बड़े ऑपरेशन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच
हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में चोरी का सामान, नगदी और हथियार भी बरामद किए।
रात की घेराबंदी और मुठभेड़
बुधवार की रात थाना बिसरख पुलिस टीम सोफिया नर्सरी के सामने तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिसरख की ओर से एक ऑटो आता दिखाई दिया, जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय ऑटो की रफ्तार बढ़ाकर एटीएस गोल चक्कर की ओर भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। जब ऑटो डबल पुलिया के पास पहुंचा, तो तीनों बदमाश ऑटो छोड़कर भागने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसकी पहचान सुरेंद्र (30 वर्ष) निवासी खुर्जानगर, बुलंदशहर के रूप में हुई। वहीं, फरार हुए दो अन्य आरोपियों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान रोहित (22 वर्ष) निवासी कन्नौज और अजय (28 वर्ष) निवासी मैनपुरी के रूप में हुई।
बदमाशों का कबूलनामा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वे खाली पड़े घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घटना की रात वे चोरी किए गए सामान को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार बदमाशों में सुरेंद्र पर बुलंदशहर, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक इतिहास की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
बरामद हुए चोरी के सामान और हथियार
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें 10 हजार रुपये नकद, एक पीली धातु की अंगूठी, सफेद धातु की करधनी, AMAZE कंपनी की बैटरी, LUMINOUS इन्वर्टर, इंडेन कंपनी का सिलेंडर, SANSUI कंपनी की 24 इंच की LED टीवी, एक सेट-टॉप बॉक्स, विभिन्न कंपनियों की चूड़ियां और कड़े शामिल हैं। इसके अलावा, बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल ऑटो (UP 16NT5603) भी बरामद किया गया है।
गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। इस ऑपरेशन से पुलिस को चोरी और लूट के कई मामलों में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।