Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में उसके देवर, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 24 अगस्त 2024 को हुई, जब विवाहिता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पुत्री को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
दहेज के लिए हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाहिता की शादी वर्ष 2020 में ग्राम जगनपुर में हुई थी। ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए परेशान करने के बाद, 24 अगस्त को विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना दनकौर पर FIR दर्ज की गई है, जिसमें दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
पुलिस ने स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। 24 अगस्त को तरुण भड़ाना (मृतका का देवर) को गिरफ्तार किया गया, जबकि 25 अगस्त को रमेश (ससुर) और मुन्द्रेश (सास) को गिरफ्तार किया गया। तरुण भड़ाना की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।
फरार अभियुक्तों की तलाश
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों, जिनमें मृतका का पति और एक अन्य देवर शामिल हैं, की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
अभियुक्तों का विवरण
तरुण भड़ाना – पुत्र रमेश भड़ाना, निवासी जगनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।, रमेश – पुत्र रामरत्न, निवासी जगनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।, मुन्द्रेश – पत्नी रमेश, निवासी जगनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
पुलिस टीम की भूमिका
इस मामले में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल हैं:
उप निरीक्षक अभिनेन्द्र राजपूत , उप निरीक्षक आशीष यादव , हेड कांस्टेबल हेमन्त
यें वीडियो देखे :