Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की दर्दनाक घटना खोदना कला गांव में एक दर्दनाक घटना घटी जब सगीर के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 6 बच्चे दब गए। यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बच्चे दीवार के निकट खेल रहे थे और अचानक दीवार गिर गई। दादरी के नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत खोदना कला गांव में निमार्णाधीन मकान की दीवार गिरने की घटना के सम्बन्ध में @DCPCentralNoida द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/LMkBympFYO
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 28, 2024
बच्चों की पहचान और स्थिति
इस हादसे में आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष), हुसैन (5 वर्ष), आदिल (8 वर्ष), अलफिजा (2 वर्ष), सोहना (12 वर्ष), वासील (11 वर्ष) और समीर (15 वर्ष) घायल हो गए। इनमें से आहद, आदिल और अलफिजा को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल बच्चों को दादरी के नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस के अनुसार, यह घटना सगीर के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है और परिवारों में मातम का माहौल है।
ग्रेटर नोएडा – सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खोदना गांव में एक निर्माणधीन मकान की दीवार गिरी। तीन बच्चों की मौत,कुछ बच्चे घायल। मलवा हटाने का काम जारी। छह बच्चे दीवार के पास शाम के समय खेल रहे थे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।@Uppolice @noidapolice @DCPGreaterNoida pic.twitter.com/Jbmo7IGAa6
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) June 28, 2024