Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन, 56 मोबाइल फोन फोल्डर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका उपयोग लूट के लिए किया जाता था।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिली सफलता
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, 26 जुलाई 2024 को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो मुख्य अभियुक्त, चतुरानंद पांडेय और सुमित चौहान, तथा चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले अफाक हुसैन को सेक्टर-60 के एचसीएल कंपनी के पास गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मोबाइल फोन लूटने के मामले को सुलझाने में सफलता पाई है।

राह चलते लोगों को बनाया निशाना
पुलिस के अनुसार, चतुरानंद और सुमित मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक सैमसंग मोबाइल फोन टेक महिंद्रा के पास से छीना गया था। इसके अलावा, उन्होंने कई अन्य मोबाइल फोन भी इसी तरह से लूटे थे, जिन्हें अफाक हुसैन को बेचा जाता था।
अफाक हुसैन का खुलासा
अफाक हुसैन ने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदकर उनके पार्ट्स निकालकर अन्य मोबाइलों में डालकर मुनाफा कमाता था। पुलिस ने उसके पास से 9 चोरी के मोबाइल फोन और 56 मोबाइल फोन फोल्डर भी बरामद किए हैं।
अभियुक्तों की जानकारी
1. चतुरानंद पांडेय (23 वर्ष) – निवासी सेक्टर-55, नोएडा
2. सुमित चौहान (23 वर्ष) – निवासी सेक्टर-56, नोएडा
3. अफाक हुसैन (19 वर्ष) – निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद
गिरफ्तारी की टीम
गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक जयदीप मलिक, उप निरीक्षक विपुल कुमार, और अन्य शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित अभियुक्तों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई से नोएडा में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।