Ghaziabad News : नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है। मृतका, जो नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके की निवासी थी, ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने सहकर्मियों द्वारा उत्पीड़न और परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में सहकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नंदग्राम थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में युवती ने अपने सहकर्मियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुस शाकिब पर उत्पीड़न और बॉडी शेमिंग के आरोप लगाए हैं।
परिवार का आरोप: बॉडी शेमिंग और उत्पीड़न से तंग आकर की आत्महत्या
शिवानी त्यागी नाम की इस युवती के परिवार ने थाना नंदग्राम में एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार का कहना है कि शिवानी को बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था और उसकी बॉडी शेप को लेकर भद्दी टिप्पणियां की जा रही थीं।
सीनियर अधिकारियों की लापरवाही
सुसाइड से पहले शिवानी ने अपने सहकर्मियों के अभद्र व्यवहार और टिप्पणियों की शिकायत अपने सीनियर अधिकारियों से की थी, लेकिन आरोप है कि सीनियर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, शिवानी को ही चुप रहने को कहा गया और 12 जुलाई को उसे बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया गया।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।