Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: कोतवाली दनकौर पुलिस ने दूध के एक कारोबारी के 10 लाख रुपये हड़पने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी कर्मचारी और उसके साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रकम गबन करने के लिए कर्मचारी ने अपने साले के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची और सबूतों को पुख्ता दिखाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल भी कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पूरी रकम, अवैध असलहे और घटना में प्रयुक्त गाड़ियां बरामद कर ली हैं।
लूट की फर्जी सूचना से हुआ मामले का खुलासा
दिल्ली निवासी दूध कारोबारी जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दनकौर में दूध का कारोबार करते हैं। उन्होंने 21 अगस्त को अपनी डेयरी पर काम करने वाले कर्मचारी उमेश, जो कि फिरोजाबाद का निवासी है, को 10 लाख रुपये देकर अपने घर भेजा था। उसी रात, उमेश के भाई ने जितेंद्र को फोन पर सूचना दी कि यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उमेश को गोली मारकर उससे 10 लाख रुपये लूट लिए हैं। घायल उमेश का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मालिक को हुआ कर्मचारी पर शक
जितेंद्र शर्मा सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचे। वहां घायल उमेश से बातचीत करने और घटनाक्रम को समझने के बाद उन्हें शक हुआ कि यह लूट की वारदात नहीं, बल्कि रकम हड़पने की साजिश है। उन्हें उमेश की बातों में विरोधाभास लगा, जिसके बाद उन्होंने बुधवार रात को कोतवाली दनकौर पुलिस से संपर्क कर मामले की विस्तृत शिकायत की।
पुलिस की पूछताछ में टूटा नाटक, कबूला गुनाह
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल उमेश से कड़ाई से पूछताछ की। शुरुआत में वह पुलिस को लूट की कहानी सुनाकर गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने उसका नाटक ज्यादा देर नहीं टिक सका और वह टूट गया। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने यह पूरी साजिश फिरोजाबाद में रहने वाले अपने साले पवन के साथ मिलकर रची थी। योजना के तहत, उसने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया ताकि लूट की कहानी पर सभी को यकीन हो जाए।
इस मामले पर एसीपी अरविंद कुमार ने बताया, “दूध कारोबारी के 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में जीजा-साले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जीजा ने खुद को गोली मारकर फर्जी लूट की कहानी बनाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर 10 लाख रुपये की पूरी रकम, 2 तमंचे, 2 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुई दो गाड़ियां बरामद कर ली गई हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”