Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश ग्रीन आर्च सोसाइटी में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 18वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरी सोसाइटी में मातम पसर गया है और हाई-राइज इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर की पहचान प्रद्युमन के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ ग्रीन आर्च सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में 18वें फ्लोर पर रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे वह अपनी बालकनी में खड़ा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे जमीन पर आ गिरा। तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड और निवासी मौके की ओर भागे।
नहीं बच सकी जान
घटना के बाद अफरा-तफरी के बीच परिजन और पड़ोसी तुरंत बच्चे को पास के यथार्थ अस्पताल ले गए, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोटें लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रद्युमन की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बालकनी की रेलिंग की कम ऊंचाई बनी वजह?
इस दर्दनाक हादसे ने सोसाइटी के सुरक्षा मानकों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। निवासियों का आरोप है कि बालकनियों में लगी रेलिंग की ऊंचाई महज साढ़े तीन से चार फीट है, जो किसी भी बच्चे या किशोर के लिए असुरक्षित है। लोगों ने मांग की है कि बिल्डर और प्रबंधन को तुरंत सुरक्षा ऑडिट कराकर रेलिंग की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी किसी अनहोनी को रोका जा सके।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही थाना बिसरख की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है। परिवार की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि परिजन कोई शिकायत देते हैं, तो मामले की हर एंगल से गहनता से जांच की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और हर कोई बच्चे के परिवार के दुख में शामिल है।