नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: मंदिर से लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

Tragic road accident in Noida: Couple returning from temple was crushed by a speeding car, wife died, husband seriously injured

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: मंदिर से लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर सोमवार सुबह एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ। मंदिर से दर्शन कर बाइक पर लौट रहे एक दंपति को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बहलोलपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अनुज कुमार अपनी 22 वर्षीय पत्नी मोनिका उर्फ मोनी के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर से पूजा करके वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे 24 पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक टियागो कार के चालक ने अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

पत्नी की मौके पर मौत, पति अस्पताल में भर्ती

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरे। इस दर्दनाक घटना में श्रीमती मोनिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनके पति अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुज को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने मृतका मोनिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात टियागो कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार कार चालक और वाहन की शीघ्र पहचान की जा सके।

घटनास्थल पर लोगों का आक्रोश और हंगामा

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और मृतकों के परिचितों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और आरोपी कार चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद लोग शांत हुए।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *