PCS Durgesh Singh का तबादला: बुलन्दशहर से गौतमबुद्धनगर, अब जेवर के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी

Transfer of PCS Durgesh Singh: From Bulandshahr to Gautam Buddha Nagar, now the responsibility of Sub-Divisional Magistrate of Jewar

Partap Singh Nagar
1 Min Read
PCS Durgesh Singh का तबादला: बुलन्दशहर से गौतमबुद्धनगर, अब जेवर के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी


Greater Noida News :
PCS अधिकारी दुर्गेश सिंह, जो वर्तमान में बुलन्दशहर जिले के खुर्जा तहसील के उपजिलाधिकारी (SDM) के पद पर तैनात हैं, को हाल ही में गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर तहसील में उपजिलाधिकारी के रूप में तबादला किया गया है। यह तबादला उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है, जिसमें कई PCS अधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है।

दुर्गेश सिंह का करियर और उपलब्धियाँ

दुर्गेश सिंह एक अनुभवी PCS अधिकारी हैं, जिन्होंने खुर्जा तहसील में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और जनहित योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। उनके नेतृत्व में खुर्जा तहसील में कानून-व्यवस्था, राजस्व प्रशासन और जनशिकायत निवारण में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!