Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : जिलाधिकारी मेधा रूपम के सख्त निर्देशों के बाद जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में, शुक्रवार देर रात चलाए गए एक विशेष जांच अभियान में 13 ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इन वाहनों पर कुल 8.80 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सेक्टर-142, नॉलेज पार्क और बादलपुर क्षेत्र में यह कार्रवाई की। जांच के दौरान, मालवाहक वाहनों में क्षमता से अधिक माल भरा पाया गया, जो सड़क सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। परिवहन विभाग ने इन सभी 13 वाहनों का चालान करने के साथ-साथ उन्हें जब्त कर निरुद्ध कर दिया है।
वित्तीय वर्ष में 3.28 करोड़ की वसूली
डॉ. पांडेय ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन सड़क सुरक्षा और नियमों के अनुपालन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग ने कुल 756 वाहनों का चालान किया है और 506 वाहनों को बंद किया गया है। इन कार्रवाइयों के माध्यम से विभाग ने अब तक लगभग 3.28 करोड़ रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी सूरत में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह के वाहन न केवल सड़कों को समय से पहले खराब करते हैं, बल्कि ये दुर्घटनाओं का भी एक बड़ा कारण बनते हैं। प्रशासन की इस सख्ती से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।