Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी रंगबाजी में लिप्त थे और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर चुके थे।
घर में घुसकर की थी फायरिंग
सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी 30 सितंबर को गांव पाली में मोटरसाइकिल से घूम रहे थे। बार-बार चक्कर लगाने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने ग्राम पाली में एक घर पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी।
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मकौड़ा गोलचक्कर के समीप से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान अमन जयसवाल और चिराग भाटी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद किए हथियार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, कारतूस, तमंचा और बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रंगबाजी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों ने मांगी माफी
पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस से माफी मांगी और कहा कि वे ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। हालांकि, पुलिस ने उनकी माफी को नजरअंदाज करते हुए कानूनी कार्रवाई जारी रखी है।