Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: रूपवास बाईपास पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार सरिया लदा कंटेनर दो गोवंशों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना के वक्त वहां मौजूद बाइक सवार युवकों ने साहस दिखाते हुए कंटेनर का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे रुकवा लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही कंटेनर चालक की जमकर पिटाई कर दी।
हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिससे मार्ग पर यातायात ठप हो गया। स्थानीय लोगों की बढ़ती भीड़ और तनाव को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात सामान्य कराया और कंटेनर चालक को सुरक्षा में लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर पशुओं की मौजूदगी के बावजूद कंटेनर चालक ने रफ्तार धीमी नहीं की और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गोवंशों को कुचल दिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायल गोवंश का इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृत गोवंश को हटाकर मार्ग को साफ कराया गया।