Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के कोतवाली सेक्टर-63 थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने और चोरी करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी मूल रूप से बदायूं जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में नोएडा में किराए पर रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट और चोरी के दो मोबाइल फोन और घटनाओं में प्रयुक्त दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-63 स्थित मेट्रो यार्ड के नीचे से बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के बाद उनकी पहचान बदायूं के कवाली गांव निवासी आकाश और मोजमपुर घौचा गांव निवासी आशु उर्फ संतोष के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आकाश वर्तमान में छिजारसी में और आशु जेजे कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
तलाशी के दौरान दोनों बदमाशों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि ये मोबाइल उन्होंने राह चलते लोगों से झपटे थे। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि दोनों ही शातिर अपराधी हैं। आकाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और चोरी के आठ मामले दर्ज हैं, जबकि आशु पर भी तीन मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल वे लूटपाट के लिए कर रहे थे, वह भी दिल्ली से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है जिसके कई अन्य सदस्य भी शहर में सक्रिय हो सकते हैं। गिरफ्तार बदमाशों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनकी पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।