Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़ : उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (यूपी एटीएस) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘खालिस्तान कमांडो फोर्स’ (KCF) के सदस्य और ₹25,000 के इनामी आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया है। लगभग तीन दशकों से फरार चल रहे इस आतंकी को एटीएस की नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात, 23 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया।
आतंकी का इतिहास और फरारी
एटीएस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, मंगत सिंह उर्फ मंगा (पुत्र गुरुदत्त सिंह) मूल रूप से पंजाब के मझीटा जिले के टिम्मोबोदाल गांव का निवासी था, लेकिन बाद में वह गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रह रहा था। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन KCF का एक सक्रिय सदस्य था। उसे पहली बार 11 मार्च 1993 को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास (धारा 307 आईपीसी) और टाडा एक्ट (धारा 3/4) जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके अतिरिक्त उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज था। हालांकि, 16 अगस्त 1995 को जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और पिछले लगभग 30 वर्षों से लगातार पुलिस और न्याय प्रक्रिया से बचता रहा। उल्लेखनीय है कि मंगत सिंह का सगा भाई, संगत सिंह, KCF का चीफ था, जिसे वर्ष 1990 में पंजाब पुलिस ने व्यास में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
आपराधिक मामले और इनाम
मंगत सिंह एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ साहिबाबाद थाने (कमिश्नरेट गाजियाबाद) में 1993 में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं:
* मु.अ.सं. 140/1993: धारा 307 आईपीसी (हत्या का प्रयास) व 3/4 टाडा एक्ट
* मु.अ.सं. 141/1993: धारा 25 आर्म्स एक्ट
* मु.अ.सं. 135/1993: धारा 392, 411 आईपीसी (लूटपाट, चोरी की संपत्ति रखना)
* मु.अ.सं. 138/1993: धारा 384, 506 आईपीसी (जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी)
इन मामलों में लगातार फरार रहने के कारण गाजियाबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। माननीय न्यायालय (ACJ जूनियर डिवीजन, कोर्ट नं. 04/JM, गाजियाबाद) ने मु.अ.सं. 135/93 में 12 दिसंबर 2024 को और मु.अ.सं. 138/1993 में 8 अप्रैल 2025 को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए थे।
खुफिया तंत्र और गिरफ्तारी ऑपरेशन
यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट को मंगत सिंह के बारे में खुफिया जानकारी मिल रही थी। तकनीकी निगरानी, भौतिक सत्यापन और सहयोगी एजेंसियों से मिले इनपुट के माध्यम से इस जानकारी को विकसित किया गया। इससे पता चला कि मंगत सिंह वर्तमान में पंजाब के अमृतसर जिले के खिलचियाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिम्मोवाल गांव में रह रहा था। इसी पुख्ता जानकारी के आधार पर यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट और साहिबाबाद पुलिस (गाजियाबाद) की एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने 23 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आतंकी मंगत सिंह से अब आगे की पूछताछ की जाएगी और उसके खिलाफ लंबित मामलों में कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इस गिरफ्तारी को आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस की एक महत्वपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है।