यूपी PET परीक्षा 2025: गौतमबुद्धनगर में नकल रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अलर्ट, DCP ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

UP PET Exam 2025: Police alert to prevent cheating and ensure security in Gautam Budh Nagar, DCP did surprise inspection of centers

Partap Singh Nagar
3 Min Read
यूपी PET परीक्षा 2025: गौतमबुद्धनगर में नकल रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अलर्ट, DCP ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Greater Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में, शनिवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 यूपी PET परीक्षा 2025: गौतमबुद्धनगर में नकल रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अलर्ट, DCP ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

शनिवार को परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मैदान में उतरे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी अवस्थी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों को पूरी संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी करने और हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया।

ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस मुस्तैद

वहीं, डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा ने भी थाना कासना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस का मुख्य ध्यान इस बात पर है कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो, ताकि योग्य उम्मीदवारों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके।

 यूपी PET परीक्षा 2025: गौतमबुद्धनगर में नकल रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अलर्ट, DCP ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

परीक्षार्थियों को दिया सुरक्षा का आश्वासन

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा की निष्पक्षता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।” उन्होंने परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे बिना किसी चिंता के अपनी परीक्षा दें, क्योंकि सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार गश्त और निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि PET परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *