गौतमबुद्धनगर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सूरजपुर पुलिस ने 3 को दबोचा, चोरी की 3 बाइक और अवैध चाकू बरामद

Vehicle theft gang busted in Gautam Budh Nagar; Surajpur police nab 3, recover 3 stolen bikes and illegal knives

Partap Singh Nagar
2 Min Read
गौतमबुद्धनगर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सूरजपुर पुलिस ने 3 को दबोचा, चोरी की 3 बाइक और अवैध चाकू बरामद

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़:  गौतमबुद्धनगर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना सूरजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल हाल ही में एक पॉश सोसाइटी से चोरी की गई थी।

कैसे पकड़े गए शातिर चोर?

थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2025 को टीम खोदना कट के पास नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शक के आधार पर तीन युवकों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार मिलने पर तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:

🔸 जोनी (उम्र 24 वर्ष): तिलपता, सूरजपुर का निवासी।

🔸रोहित (उम्र 23 वर्ष): दादरी का निवासी।

🔸 सहदेव (उम्र 19 वर्ष): नई बस्ती, दादरी का निवासी।

पैरामाउंट सोसाइटी से चोरी बाइक बरामद

पुलिस जांच में पता चला है कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 डीबी 6495 है, उसे अभियुक्तों ने 23 सितंबर को पैरामाउंट सोसाइटी से चुराया था। इस चोरी के संबंध में थाना सूरजपुर में पहले से ही मुकदमा (संख्या 522/2025) दर्ज था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रोहित और सहदेव के पास से एक-एक अवैध चाकू भी मिला है।

आपराधिक मामले दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत नए मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही, बरामद हुई अन्य दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों के असली मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *