New Moradabad News: नया मुरादाबाद के सेक्टर-10 में एक शानदार वार मेमोरियल म्यूजियम (War Memorial Museum) का निर्माण किया जाएगा, जो दिल्ली के वार मेमोरियल की तर्ज पर होगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने इस म्यूजियम के लिए नगर निगम को 10,000 वर्ग मीटर जमीन दी है। इस म्यूजियम में 1947 से अब तक मुरादाबाद और मंडल के अन्य बलिदानियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
नगर निगम और एमडीए की बैठक
एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई, जिसमें म्यूजियम (War Memorial Museum) के लिए जमीन देने पर सहमति बनी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि म्यूजियम में ओपन थियेटर, लाइट एंड साउंड शो, अंडर गैलरी और इंटरेक्टिव पैनल होंगे। इसके अलावा, आजादी से जुड़े तथ्यों और भारतीय सेना की ताकत को दर्शाने के लिए एक मूवी थियेटर भी होगा।
निर्माण लागत और टिकट प्रणाली
म्यूजियम के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि म्यूजियम को देखने के लिए टिकट भी लगाया जाएगा, जिससे रखरखाव में मदद मिलेगी। यह म्यूजियम अपने आप में नायाब होगा और इसे एक साल के भीतर पूरा करने की योजना है।
भारत दर्शन पार्क का विकास
इसके साथ ही, एमडीए नया मुरादाबाद के सेक्टर-2 में भारत दर्शन पार्क विकसित करेगा। इस पार्क में देश के सात अजूबों के अलावा प्रमुख मंदिरों और इंडिया गेट का भी दर्शन होगा। एमडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह पार्क तीन एकड़ में फैला होगा और इसके विकास पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पूर्व सांसद के नाम पर नामकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद स्व. कुंबर सर्वेश कुमार के नाम पर मुरादाबाद के प्रवेश द्वार का नाम रखने की रुचि जताई है। इसके चलते, अधिकारियों ने नया मुरादाबाद में एक पार्क का नाम भी पूर्व सांसद के नाम पर रखने की योजना बनाई है।
नया मुरादाबाद में बनने वाले वार मेमोरियल म्यूजियम और भारत दर्शन पार्क के विकास से शहर की सूरत बदलने की उम्मीद है। यह परियोजनाएं न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी।