कब होंगे यूपी में पंचायत चुनाव? 2026 की संभावित तिथि, आरक्षण का नियम और पिछली चुनाव 2021 का लेखा-जोखा

When will panchayat elections be held in UP? Possible date of 2026, reservation rules and account of last election 2021

Partap Singh Nagar
3 Min Read
कब होंगे यूपी में पंचायत चुनाव? 2026 की संभावित तिथि, आरक्षण का नियम और पिछली चुनाव 2021 का लेखा-जोखा


UP Gram Pamchaya Chunav Date: Uttar Pradesh/ भारतीय टॉक न्यूज:
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत) हर पांच वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं। पिछला पंचायत चुनाव अप्रैल 2021 में संपन्न हुआ था। इस आधार पर, अगले पंचायत चुनाव अप्रैल 2026 में होने की प्रबल संभावना है। यह चुनाव 2021 की मतदाता सूची के आधार पर कराया जाएगा।

सीटों के आरक्षण का आधार: 2015 रहेगा महत्वपूर्ण

पिछले पंचायत चुनावों में सीटों के आरक्षण के लिए वर्ष 2015 को आधार वर्ष माना गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मार्च 2021 में यह आदेश दिया था कि प्रदेश में सीटों के आरक्षण के लिए 2015 को ही बेस ईयर बनाया जाए। उम्मीद है कि आगामी पंचायत चुनावों में भी इसी आधार वर्ष का पालन किया जाएगा।

क्या 2025 में हो सकते हैं चुनाव? आधिकारिक सूचना का इंतजार

कुछ लोगों का मानना है कि ग्राम प्रधानी के चुनाव समय से पहले, यानी वर्ष 2025 में भी आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि, वर्तमान समय तक ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना उपलब्ध नहीं है जो इस संभावना की पुष्टि करती हो। पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार के बदलाव या आधिकारिक घोषणा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना सबसे उचित होगा।

2021 पंचायत चुनाव: चार चरणों में हुआ था मतदान

वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न हुए थे। प्रत्येक चरण में अलग-अलग जिलों में मतदान हुआ था, जिसका विवरण इस प्रकार है:

पहला चरण (15 अप्रैल): इस चरण में 18 जिले शामिल थे – गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, महोबा, रायबरेली, झांसी, अयोध्या, संतकबीर नगर, भदोही, गोरखपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, हरदोई।

दूसरा चरण (19 अप्रैल): इस चरण में 20 जिलों में मतदान हुआ – मुजफ्फरनगर, बागपत, आजनगढ़, वाराणसी, महाराजगंज, गोंड़ा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, ललितपुर, लखनऊ, चित्रकूट, इटावा, कन्नौज, एटा, बदायूं, मैनपुरी, अमरोहा, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर।

तीसरा चरण (26 अप्रैल): इस चरण में भी 20 जिलों में वोट डाले गए – चंदौली, बलरामपुर, बाराबंकी, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरेया, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, अमेठी, बलिया।

चौथा चरण (29 अप्रैल): चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान हुआ – सोनभद्र, मऊ, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, गाजीपुर, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, अलीगढ़, शाहजहांपुर, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, अंबेडकरनगर, सीतापुर।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की संभावित तिथि और पिछली चुनाव प्रक्रिया को समझने में सहायक होगी। चुनाव की आधिकारिक घोषणा और विस्तृत कार्यक्रम के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट का इंतजार करें।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!