कौन हैं प्रदीप भाटी? अखिलेश यादव से स्कूल के दिनों का है गहरा नाता

Who is Pradeep Bhati? He has a deep connection with Akhilesh Yadav from his school days

Partap Singh Nagar
2 Min Read
कौन हैं प्रदीप भाटी? अखिलेश यादव से स्कूल के दिनों का है गहरा नाता

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी एक बार फिर चर्चा में हैं। मौका था राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के शताब्दी वर्ष समारोह का, जहाँ सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे थे। इस कार्यक्रम में प्रदीप भाटी ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे दोनों के बीच का पुराना और गहरा रिश्ता उजागर हुआ।

स्कूल के दिनों की दोस्ती

प्रदीप भाटी और अखिलेश यादव एक ही स्कूल के छात्र रह चुके हैं। 1989 में प्रदीप भाटी, अखिलेश यादव के जूनियर के रूप में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़ते थे। यह स्कूल का रिश्ता आज भी दोनों नेताओं के बीच कायम है। मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के देवटा गाँव के निवासी प्रदीप भाटी वर्तमान में नोएडा में रहते हैं और समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

जब अखिलेश ने साझा की यादें

समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से मिली शिक्षा और अनुशासन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने अपने शिक्षकों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने ही सिखाया कि “हार मानना कोई विकल्प नहीं है।”

स्कूल का गौरवशाली इतिहास

इस अवसर पर प्रदीप भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने देश को कई महान हस्तियाँ दी हैं। उन्होंने अखिलेश यादव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत जैसे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का जिक्र किया। इस कार्यक्रम ने न केवल स्कूल के गौरवशाली इतिहास को याद किया, बल्कि सपा प्रमुख और ग्रेटर नोएडा के प्रवक्ता के बीच के खास रिश्ते को भी सामने लाया।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *