Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : अयोध्या में आयोजित अंडर-15 स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर के सोहरखा कुश्ती अखाड़े के पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अखाड़े के तीन युवा पहलवानों ने दो रजत और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, जिससे खेल जगत में खुशी की लहर है।
अयोध्या के नंदिनी नगर महाविद्यालय में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सोहरखा अखाड़े की वैष्णवी यादव ने सब-जूनियर महिला वर्ग के 66 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, सब-जूनियर पुरुष वर्ग में लक्की यादव ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और टाइगर पहलवान ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह टाइगर पहलवान का स्टेट स्तर पर दूसरा कांस्य पदक है, जो उनके निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है।
पदक विजेताओं के गांव लौटने पर साथी पहलवानों और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। अखाड़े के संचालक और एनआईएस कोच इंद्रजीत पहलवान ने कहा, “इन बच्चों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। हमारा लक्ष्य ग्रामीण प्रतिभाओं को सही मंच देना है और यह जीत उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि इस अखाड़े की स्थापना 2018 में तत्कालीन जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के सहयोग से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा, “आज गांव की मिट्टी में तपकर निकले ये पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।” यह सफलता दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर छोटे गांवों से भी बड़े चैंपियन निकल सकते हैं।

