यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण का जलवा, पीएम मोदी और सीएम योगी ने की विकास परियोजनाओं की प्रशंसा

Yamuna Authority shines at UP International Trade Show, PM Modi and CM Yogi praise development projects

Bharatiya Talk
3 Min Read
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण का जलवा, पीएम मोदी और सीएम योगी ने की विकास परियोजनाओं की प्रशंसा

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़(संवाददाता):  ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की चमक अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर बिखर रही है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को शुरू हुए ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ के तीसरे संस्करण में यह नजारा साफ देखने को मिला, जहां यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के पवेलियन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल इसका अवलोकन किया, बल्कि प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत भविष्य की योजनाओं की जमकर प्रशंसा भी की।

ट्रेड शो का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री ने विभिन्न हॉलों का भ्रमण किया। जब वे हॉल नंबर-3 में पहुंचे, तो यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने यहां यमुना प्राधिकरण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, हैवल्स ग्रुप और मिंडा स्पार्क ग्रुप के स्टॉल्स का बड़ी गहनता से अवलोकन किया और प्रदर्शित मॉडलों एवं भावी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

विकास का केंद्र बना यीडा का पवेलियन

यमुना प्राधिकरण का पवेलियन इस ट्रेड शो में आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भव्य मॉडल आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं जैसे मेडिकल डिवाइसेज पार्क की प्रगति, प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एजुकेशनल हब और हेरिटेज सिटी को भी खूबसूरती से प्रदर्शित किया है। तकनीक का समावेश करते हुए आगंतुकों का ध्यान खींचने के लिए ‘अनुष्का’ नामक रोबोट को भी तैनात किया गया है।

उद्योग जगत ने की प्राधिकरण की सराहना

इस अवसर पर उद्योग और सिनेमा जगत की कई नामी हस्तियों ने यमुना प्राधिकरण के पवेलियन का दौरा किया। फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अभिनेता अर्जुन कपूर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन, उद्योगपति शेखर अग्रवाल, प्रियागोल्ड ग्रुप की डायरेक्टर, डीएस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एमएल जायसवाल और हैवल्स ग्रुप के कार्यकारी प्रेसिडेंट राजीव गोयल समेत कई दिग्गजों ने सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर प्राधिकरण के विजन और कार्यों की सराहना की।

प्राधिकरण के स्टॉल पर प्रियागोल्ड, SAEIL सोलर, मिंडा स्पार्क, हैवल्स, पतंजलि ग्रुप, और टॉय एसोसिएशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ-साथ मेडिकल डिवाइसेज पार्क से जुड़ी कंपनियों जैसे पॉलीमेडिक्योर, रोमसन, और अलाइड मेडिकल ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है।

प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राधिकरण की ओर से विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह और एजीएम इंडस्ट्री स्मिता सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *