Jewar News/ भारतीय टॉक न्यूज़: यमुना सिटी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के बीच यमुना प्राधिकरण ने जेवर क्षेत्र के 10 गांवों में जमीन खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है और किसानों से 15 दिन के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है।
प्राधिकरण द्वारा जिन खाता नंबरों की जमीन खरीदी जानी है, उनकी सूची भी जारी कर दी गई है। अगर किसी ग्रामीण को जमीन खरीद से आपत्ति है, तो उसका निस्तारण होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद संबंधित सेक्टरों में योजनाएं लागू की जाएंगी और भूखंड आवंटियों को कब्जा दिलाया जाएगा।
किन गांवों की जमीन खरीदी जाएगी:
जौनचाना और वीरमपुर: सेक्टर-11 और सेक्टर-9
आकलपुर और भीकनपुर: सेक्टर-5 व सेक्टर-9
मकसूदपुर: सेक्टर-11
अन्य गांवों में भूमि का उपयोग भविष्य की विकास योजनाओं के तहत किया जाएगा। जिन गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, उनमें फाजिलपुर, थोरा, जौनचाना, वीरमपुर, आकलपुर, भीकनपुर, मकसूदपुर, तकीपुर बांगर, धनसिया और महमदपुर जादो शामिल हैं।
भूमि दर और प्रक्रिया:
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जमीन की कीमत 3,808 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है, जो किसानों की आपसी सहमति से दी जाएगी। यह दर प्राधिकरण द्वारा विभिन्न गांवों में चल रही जमीन खरीद प्रक्रिया के तहत लागू की गई है।
एयरपोर्ट के कारण बढ़ा दबाव:
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और साल के अंत तक इसकी पहली उड़ान शुरू होने की संभावना है। इस वजह से आसपास के सेक्टरों में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है, लेकिन कई जगह जमीन की उपलब्धता में अड़चनें आ रही थीं। इन्हीं चुनौतियों को दूर करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है।