ग्रेटर नोएडा/यमुना सिटी: भारतीय टॉक न्यूज़
उत्तर प्रदेश को ‘एक ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को धरातल पर उतारने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (YEIDA) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार को यीडा और जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के प्रतिनिधिमंडल के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य केंद्र यीडा क्षेत्र में एक विशेष जापानी एमएसएमई (MSME) पार्क के प्रस्ताव पर चर्चा करना था।
ग्लोबल इन्वेस्टर को लुभाने की तैयारी
बैठक की अध्यक्षता यीडा के सीईओ आर.के. सिंह और जेट्रो इंडिया के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी ने की। इस दौरान जापानी मैन्युफैक्चरिंग दिग्गजों के साथ-साथ लघु एवं मध्यम उद्यमों (SMEs) को यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के लिए विशेष नीतियों पर विचार किया गया। सीईओ आर.के. सिंह ने भरोसा दिलाया कि जापानी निवेशकों के लिए निवेश की प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।
मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी: यीडा की सबसे बड़ी ताकत
बैठक में जेट्रो अधिकारियों को यीडा क्षेत्र के उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी गई। सीईओ ने बताया कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jewar Airport) और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DMIC) की नजदीकी के कारण यह क्षेत्र ग्लोबल लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है।
निवेशकों को मिलेंगी ये सुविधाएं:
यीडा ने जापानी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए कई बड़े वादे किए हैं:
🔸सब्सिडी वाली दरें: औद्योगिक भूखंडों की दरों पर विशेष रियायत।
🔸सिंगल विंडो क्लीयरेंस: फाइलों की भागदौड़ कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का प्रभावी सिस्टम।
🔸 वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर: बिजली, सड़क और पानी की निर्बाध आपूर्ति।
अन्य मेगा प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा
बैठक में केवल जापानी पार्क ही नहीं, बल्कि यीडा के अन्य महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स जैसे मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टेक्सटाइल और अपैरल पार्क, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क के बारे में भी विस्तार से ब्रीफिंग दी गई।
इस अवसर पर एसीईओ शैलेंद्र कुमार भाटिया, निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मित्तल सहित प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें 👇



