Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर-24 में स्थित पतंजलि हर्बल पार्क और पतंजलि फूड पार्क के 20 फीसदी भूखंडों के आवंटन के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का नेतृत्व यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह करेंगे।
कमेटी का कार्य
यह कमेटी आवेदनों की मॉनीटरिंग करेगी और भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया को तय करेगी। यह भूखंड केवल फूड प्रोसेसिंग और संबंधित यूनिट्स लगाने के लिए आवंटित किए जाएंगे।
पतंजलि को आवंटित जमीन
2017 में यीडा ने पतंजलि फूड पार्क के लिए 300 एकड़ और हर्बल पार्क के लिए 130 एकड़ जमीन आवंटित की थी। हालांकि, सात साल की तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं हो पाया।
समय विस्तार
कोविड-19 महामारी के कारण हुई देरी को लेकर आवंटी ने सरकार से दो साल का समय विस्तार लिया। अब यीडा ने दो साल का अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए भूखंडों की लीज प्रक्रिया को फिर से तैयार करने का निर्णय लिया है।
भूखंडों की स्क्रूटनी
कमेटी द्वारा जारी की जाने वाली प्रक्रिया के तहत भूखंडों की स्क्रूटनी यीडा करेगा, और आंतरिक विकास कार्यों पर खर्च होने वाली राशि की भरपाई की जाएगी।