Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर क्षेत्र में अधिसूचित भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उन भूस्वामियों के खिलाफ की गई जिन्होंने नोटिस जारी होने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी रखा था।
जेवर: यमुना अथॉरिटी के सीईओ की बड़ी कार्रवाई, किशोरपुर और रामनेर गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कदम। एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित होने वाले इन गांवों में भूमाफिया किसानों की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। मौके पर ओएसडी लैंड और एसडीएम मौजूद रहे।@NIAirport @YamunaAuthority pic.twitter.com/DDxd1s7h59
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) March 24, 2025
अधिसूचित क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन
यीडा द्वारा थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम साबोता मुस्तफाबाद, किशोरपुर और रामनेर परगना जेवर तहसील जेवर जिला गौतमबुद्धनगर की विभिन्न खसरा संख्याओं में भूमि अधिसूचित की गई है। हाल ही में यीडा के संज्ञान में आया था कि अधिसूचित क्षेत्र में कुछ भूस्वामी उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। यह कृत्य उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम, 1976 का उल्लंघन है।
संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण और नोटिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर स्थल का निरीक्षण किया गया। टीम ने अवैध निर्माण कर रहे भूस्वामियों को नोटिस जारी किए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने निर्माण कार्य नहीं रोका।
सोमवार को चला बुलडोजर
अंततः, सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओ.एस.डी. श्री शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जेवर के उपजिलाधिकारी श्री अभय सिंह, एयरपोर्ट के उपजिलाधिकारी श्री दुर्गेश सिंह, यीडा के उपजिलाधिकारी श्री शिव अवतार सिंह, जेवर गौतमबुद्धनगर के सहायक पुलिस आयुक्त श्री सार्थक सैंगर और कोतवाली जेवर गौतमबुद्धनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
इन खसरा नंबरों पर हुई कार्रवाई
टीम ने यीडा के अधिसूचित क्षेत्र के निम्नलिखित खसरा नंबरों पर निर्माणाधीन बहुमंजिला मकानों को ध्वस्त किया:
– खसरा संख्या 465 (भाग 01), क्षेत्रफल 0.8470 हेक्टेयर, ग्राम किशोरपुर। भूस्वामी: श्रीमती निर्मला देवी, बालकरन, संतोष कुमार।
– खसरा संख्या 465 (भाग 02), क्षेत्रफल 0.8470 हेक्टेयर, ग्राम किशोरपुर। भूस्वामी: श्रीमती उर्मिला देवी, बालकरन, संतोष कुमार।
– खसरा संख्या 466, क्षेत्रफल 0.2880 हेक्टेयर, ग्राम किशोरपुर। भूस्वामी: श्रीमती विजय भारती।
– खसरा संख्या 467, रकबा 0.6580 हेक्टेयर, ग्राम किशोरपुर। भूस्वामी: अरविन्द कुमार, श्रीमती सौमोती, अली मौहम्मद, श्रीमती मेहरूनिशा, श्रीमती मैहमूदा, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती सवीला बेगम, श्रीमती मरियम, श्रीमती अफसरी, श्रीमती सुशीला, श्रीमती नुजहत जहाँ, श्रीमती मुन्नी, श्रीमती सहीदा, (एक नाम अस्पष्ट), समसू।
– खसरा संख्या 468, क्षेत्रफल 0.6580 हेक्टेयर, ग्राम किशोरपुर। भूस्वामी: कपिल देव, श्रीमती प्रीति बंसल, अभिषेक गोयल, हरिओम बंसल, अजय कुमार, कु. एकता बंसल, श्रीमती सोनाली, श्रीमती उर्मिला जैन, महेश सिंह।
– खसरा संख्या 155, क्षेत्रफल 2.0440 हेक्टेयर, ग्राम साबौता। भूस्वामी: श्रीमती कृष्णा देवी आदि 10 भूस्वामी।
शांतिपूर्वक संपन्न हुई कार्रवाई
ध्वस्तीकरण की यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी भी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ। यीडा की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।