जलती हुई सीढ़ियों से उतरी निक्की, बेटे ने कहा ‘पापा ने लाइटर से जलाया’ – ग्रेटर नोएडा में हैवानियत का वीडियो वायरल

Nikki came down the stairs burning, son said 'Papa burnt me with a lighter' - Video of brutality in Greater Noida goes viral

Partap Singh Nagar
4 Min Read
जलती हुई सीढ़ियों से उतरी निक्की, बेटे ने कहा 'पापा ने लाइटर से जलाया' - ग्रेटर नोएडा में हैवानियत का वीडियो वायरल

 

Greater Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा: दहेज के लिए एक महिला को जिंदा जलाकर मारने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में पति और ससुराल वालों ने निक्की भाटी (27) को पहले बेरहमी से पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। इस हैवानियत का वीडियो मृतका की बहन ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निक्की का बेटा कह रहा है, “पापा ने मम्मा को लाइटर से जलाया।”

जलती हुई सीढ़ियों से उतरी निक्की, बेटे ने कहा 'पापा ने लाइटर से जलाया' - ग्रेटर नोएडा में हैवानियत का वीडियो वायरल

शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, घटना से गुस्साए मृतका के मायके वाले और सैकड़ों ग्रामीणों ने कासना कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग की।

कोतवाली में हंगामा, मुठभेड़ की मांग

शनिवार शाम, मृतका निक्की के परिजन 10 से ज्यादा गाड़ियों में भरकर कासना कोतवाली पहुंचे। उनके हाथों में ‘जस्टिस फॉर निक्की’ के बैनर और तख्तियां थीं। गुस्साए लोगों ने कोतवाली प्रभारी के कमरे में घुसकर नारेबाजी की और आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

बहन की जुबानी, दर्द की कहानी

मृतका की बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी भी उसी घर में हुई है, ने रोते हुए बताया, “विपिन रात-रात भर निक्की को पीटता था। घटना वाले दिन सास दया ने भी उसके बाल खींच-खींचकर पीटा। ये लोग शादी के बाद से ही 35 लाख रुपये मांग रहे थे। इन्होंने साजिश के तहत मेरी बहन को जलाकर मार डाला। जैसे मेरी बहन तड़प-तड़प कर मरी, मैं चाहती हूं कि इन दरिंदों को भी फांसी हो।”

वायरल वीडियो में कैद हुई दरिंदगी

इस मामले का सबसे खौफनाक पहलू सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो हैं।

🔸पहला वीडियो: इसमें पति विपिन और सास दया, निक्की के बाल खींचकर उसे बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं।

🔸दूसरा वीडियो: इसमें आग की लपटों में घिरी निक्की दर्द से कराहते हुए सीढ़ियों से नीचे उतर रही है। उसके शरीर के कपड़े जल चुके हैं और वह बुरी तरह झुलस चुकी है।

🔸तीसरा वीडियो: इसमें मृतका का मासूम बेटा अविश कहता हुआ सुनाई दे रहा है, “पापा ने मम्मा को लाइटर से जलाया।”

क्या है पूरा मामला?

रूपबास गांव की रहने वाली दो सगी बहनों, कंचन और निक्की की शादी 2016 में सिरसा गांव के सगे भाइयों रोहित और विपिन से हुई थी। पिता ने शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत सारा सामान दिया था, लेकिन ससुराल वाले 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर दोनों बहनों को प्रताड़ित कर रहे थे। गुरुवार शाम को पति विपिन और सास दया ने मारपीट के बाद निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने बताया, “मुख्य आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। मृतका की सास, ससुर और जेठ फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश जारी है। परिवार को निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।”

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *